कनाडा का प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम एक कनाडाई इमिग्रेशन प्रोग्राम है जो प्रांतीय-क्षेत्रीय सरकारों और कनाडा की संघीय सरकार की मदद से चलता है।

यह प्रोग्राम प्रांतीय सरकार को प्रान्त या क्षेत्र के लिए आवश्यक अप्रवासियों का चयन करने की अनुमति देता है।

ये कैंडिडेट को स्थायी निवासी बनाने का मौका देता है।

कनाडा में 10  प्रान्त और 3 यूनियन टेरिटरी हैं और सभी प्रान्त की अपनी कनाडा PNP धाराएं और उनके एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं।

अगर आप उनके क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हैं तो आप वहाँ के स्थायी निवासी बन सकते है।

जो कैंडिडेट कनाडा के PR वीजा के लिए इन्विटेशन प्राप्त करने के लिए मिनिमम एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा नहीं कर सकते है उनको भी कनाडा PNP प्रोग्राम के फायदे मिलेंगे।

जिन कैंडिडेट्स की एप्लीकेशन एक्सप्रेस एंट्री पूल में किन्हीं कारणों से आगे नहीं बढ़ पाती, उन्हें भी PNP के फायदे मिल सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।