ऐसे व्यक्ति जो स्थायी निवासी या वर्क परमिट होल्डर है और परिवार के साथ रहना चाहते है तो ये स्पाउस वीजा से मुमकिन है

विदेश में अपने परिवार को साथ रखने के लिए स्पाउस वीजा की जरूरत पड़ती है।

स्पाउस वीजा एक तरह का परमिट है जो आपको दूसरे देशों में रहने की अनुमति देता है।

स्पाउस वीजा के लिए इंटरव्यू में आपको मैरिज सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य है।

कनाडा के अलावा दुनिया के अन्य 34 देशों में भी स्पाउस वीजा स्वीकार किया जाता है।

इनमें कनाडा के अलावा UK,ऑस्ट्रेलिया , डेनमार्क, न्यूज़ीलैंड, फिनलैंड इत्यादि शामिल है।

इसके अलावा हांगकांग और USA में विवाहित जोड़े को काम करने की अनुमति है। 

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।