जानिए क्या हैं कनाडा जाने के पाँच सबसे आसान तरीके!

1. एक्सप्रेस एंट्री : फेडरल स्किल्ड वर्कर प्रोग्राम

स्किल्ड लोग जिन्हें कनाडा में सबसे ज़्यादा माँग किए जाने वाले जॉब्स की फील्ड में वर्क एक्सपीरियंस है, वे इस तरीके से कनाडा जाते हैं

2. प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम

इसमें उन कैंडिडेट्स को नॉमिनेट किया जाता है जो एक प्रोविंस की मार्केट नीड्स को पूरा कर सकें

3. पोस्ट ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP)

किसी कैनेडियन इंस्टीट्यूट से ग्रेजुएशन खत्म होने के बाद इस परमिट की मदद से आप तीन साल तक देश में रह सकते हैं और काम कर सकते हैं

4. कैनेडियन एक्सपीरियंस क्लास

जिन लोगों के पास PGWP या अन्य वर्क परमिट्स के ज़रिए कनाडा में काम करने का वर्क एक्सपीरियंस है, यह तरीका उनके लिए है

5. स्पाउजल या कॉमन लॉ पार्टनरशिप

इस मार्ग के द्वारा आप अपने जीवनसाथी के साथ कनाडा जा सकते हैं और वहाँ परमानेंट रेज़िडेंसी (PR) भी ले सकते हैं

और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।