एक्सप्रेस एंट्री के ज़रिए जाने वालों का वीज़ा छह महीने से भी कम समय में प्रॉसेस हो सकता है 

एक्सप्रेस एंट्री पाथवे के लिए यदि आप एलिजिबल नहीं हैं तो मायूस ना हों

प्रोविंशियल नॉमिनी प्रोग्राम्स के ज़रिए आप आसानी से किसी भी कैनेडियन प्रोविंस में सैटल हो सकते हैं

स्टार्ट अप वीज़ा प्रोग्राम लोगों को अपना बिज़नेस कनाडा में स्टैबलिश करने में मदद करता है

फैमिली स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम द्वारा आप सपरिवार कनाडा जा सकते हैं

टेंपरेरी रेजिडेंट टू परमानेंट रेजिडेंट पाथवे टेंपरेरी वर्कर्स को PR दिलवाने में मदद करता है

इसके अलावा भी अटलांटिक इमिग्रेशन प्रोग्राम, रूरल एंड नॉर्थर्न इमिग्रेशन पायलट (RNIP) जैसे कई पाथवे हैं

इनके ज़रिए आप बहुत ही आसानी से कनाडा में बस सकते हैं

अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।