कनाडा की ग्लोबल टैलेंट स्ट्रीम क्या है?

ग्लोबल टैलेंट स्ट्रीम पहली बार जून 2017 में शुरू की गई थी

इसकी शुरुआत के बाद से हज़ारों स्किल्ड फॉरेन वर्कर्स हर साल इस स्ट्रीम के माध्यम से कनाडा आते हैं

यह स्ट्रीम कैनेडियन एंप्लॉयर्स को कुछ खास ऑक्यूपेशंस में वेकेंसी तेज़ी से भरने में मदद करती है

विदेशी स्किल्ड वर्कर्स की मदद से यह पोजीशंस तेज़ी से भरी जा सकती हैं

केवल दो हफ्ते में ग्लोबल टैलेंट स्ट्रीम वर्क परमिट की एप्लीकेशंस को प्रॉसेस करने की कोशिश की जाती है

भविष्य में यह प्रोग्राम स्किल्ड वर्कर्स के लिए कनाडा का सबसे तेज़ इमिग्रेशन पाथवे बन जाएगा

टेंपरेरी फॉरेन वर्कर स्किल्ड प्रोग्राम (TFWP) की मदद से इस स्ट्रीम की एप्लीकेशंस को बहुत जल्दी प्रॉसेस किया जाता है

और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।