CAIPS नोट्स कनाडा इमिग्रेशन के लिए क्यों हैं बेहद ज़रूरी? आइए जानें! 

कंप्यूटर एसिस्टेड इमिग्रेशन प्रॉसेसिंग सिस्टम को CAIPS कहा जाता है

CAIPS नोट्स डिजिटल फॉर्मेट में होता है और यह आपको वीज़ा आवेदनों से रिलेटेड इन्फॉर्मेशन देता है

यदि कनाडा के दूतावास से रिफ्यूजल आए, तब तय नोट जारी किया जाता है

इस नोट में वे आपके वीज़ा आवेदन और उसमें मौजूद कमियों को डिस्क्राइब करते हैं

यदि आप अप्रूवल ना मिलने की वजह जानना चाहते हैं तो आप रजिस्टर्ड अप्रूव्ड एडवाइजर के जरिए CAIPS नोट्स के लिए अप्लाई कर सकते हैं

CAIPS नोट्स स्टूडेंट वीज़ा, टेंपरेरी रेजिडेंस, परमानेंट रेजिडेंस और विजिटर वीज़ा के लिए अवेलेबल है

जब आपका वीज़ा प्रॉसेस एक हायर स्टेज पर पहुँच गया हो, तब आप CAIPS नोट्स के लिए अप्लाई कर सकते है

आपने जिस वीज़ा टाइप के लिए आवेदन किया है, उस पर भी डिपेंड करता है कि आप CAIPS नोट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं या नहीं

और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।