क्या है पासपोर्ट कार्ड और पासपोर्ट बुक के बीच अंतर?

पासपोर्ट कार्ड लेना सस्ता है लेकिन यह कनाडा, मेक्सिको और कॅरीबीयन द्वीपों की यात्रा तक ही सीमित है

पासपोर्ट बुक कहीं भी सफर करने के लिए मान्य है

अंतर्राष्ट्रीय हवाई यात्रा के लिए पासपोर्ट बुक ज़रूरी है 

पासपोर्ट बुक द्वारा समुद्र, ज़मीन या हवा से अंतर्राष्ट्रीय यात्रा की जा सकती है

पासपोर्ट बुक वयस्कों के लिए दस साल, एवं सोलह साल से काम उम्र वालों के लिए पांच साल तक मान्य है

पासपोर्ट कार्ड की मान्यता भी पासपोर्ट बुक जितनी ही है

पासपोर्ट बुक एक ग्लोबली मान्यता प्राप्त डॉक्यूमेंट है

पासपोर्ट कार्ड को विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त नहीं है

पासपोर्ट कार्ड और पासपोर्ट बुक, दोनों का प्रॉसेसिंग टाइम चार से छह महीने है

और अधिक जानकारी के लिए निचे दिए लिंक पर क्लिक करें।