कनाडा के बारे में कुछ रोचक जानकारियां!

कनाडा शब्द "कनाता" से लिया गया है जिसका अर्थ होता है गाँव

कनाडा रूस के बाद दुनिया का सबसे बड़ा देश है

कनाडा का इतिहास बीस हज़ार वर्षों से भी अधिक पुराना है

कनाडा का संविधान धार्मिक स्वंतंत्रता का समर्थन करता है

कनाडा का कोई आधिकारिक धर्म नहीं है

मेपल पेड़ की पत्ती को कनाडा की संस्कृति में बेहद महत्वूर्ण माना जाता है

24 जून 1880 को कनाडा का राष्ट्रगान " O Canada" फ्रेंच में लिखा गया था

कनाडा में पूरे विश्व से ज़्यादा मैक्रोनी और चीज़ पाए जाते हैं

कनाडा में ठण्ड के कारण कुछ जगहों का तापमान इतना नीचे चला जाता है कि समुद्र का पानी भी जम जाता है

कनाडा कि अपनी फिल्म इंडस्ट्री भी है जिसे "हॉलीवुड नार्थ" कहा जाता है

कनाडा के मोंट्रियल शहर में घरों से ज़्यादा चर्च हैं जिस वजह से इसे "सिटी ऑफ़ चर्च" भी कहा जाता है

Click on the link below to get more information